HMD Pulse Pro Smartphone Specifictions 2024
HMD Pulse Pro Smartphone इस साल 2024 को 30 अप्रैल को लॉन्च हो चुका है। और कस्टमर जानना चाहते है। इस फोन के बारे में इसके Specification के बारे में लोग जानना चाहते है। और इसके price के बारे भी जानना चाहते है। इस फोन में डिस्प्ले 6.65 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है। और 5000 mAH का दमदार बैटरी दी जा रही है। चलिए और फीचर्स जानते है। नीचे।
HMD Pulse Pro Smartphone Specifictions
एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में कई सारी बेहतरीन खूबिया है। और अगर आप नया फोन लेने के बारे में सोच रहे है। तो एक बार आप HMD Pulse Pro Smartphone का specificetion और Price जरूर चेक कर ले। क्योंकि न केवल इसमे 50 MP का dual कैमरा सेटअप मिल रहा है। बल्कि इसमे बहोत ही बढ़िया प्रोसेसर मिल रहा है। और इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स है। जो नीचे टेबल में आप देख सकते है।
HMD Pulse Pro Smartphone Display
इस फोन में 6.65 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है। जिसका 720 x 1612 pixels, का डिस्प्ले रेसोलुसन और 90 Hz का रिफ्रेश रेट होता है। और इसके साथ ही डिस्प्ले में 480 nits (typ), 600 nits (HBM) Maximum Brightness मिलता है। इस तरह के स्क्रीन को बेस्ट स्क्रीन माना जाता है।
HMD Pulse Pro Smartphone Camera
HMD Pulse Pro Smartphone में 50 MP+2 MP Dual Rear Camera सेटअप के साथ मिलता है। जबकि इसके फ्रन्ट कैमरा में 50 MP का लेंस दिया है। इसके साथ ही इस फोन में Video 1080p@30fps FHD Video Recording कर सकते है। इस फोन में 4K रिकॉर्डिंग नहीं मिलता है।
HMD Pulse Pro Smartphone RAM & Storage
किसी भी फोन को चलाने के लिए और फ़ोटोज़ वीडियोज़, को सेव करने के लिए ज्यादा बड़ा रैम और स्टोरेज की जरूरत तो होती ही है। ऐसे में HMD Pulse Pro के इस वेरिएन्ट में कॉस्टमर को ध्यान में रखते हुए। Internal 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM के साथ 3 वेरिएन्ट में मिल जाएगा आपको।
HMD Pulse Pro Smartphone Battery
फोन को ज्यादा देर तक चलाने के लिए बड़ी और पावरफुल बैटरी का होना जरूरी है। तभी तो मज़ा आएगा। इसी लिए फोन में Type 5000 mAh, removable, user replaceable मिल रहा है। और Charging 20W wired चार्जिंग दिया जा रहा है।
HMD Pulse Pro Price In India
और इस HMD Pulse Pro Price की बात करे तो Price €179.00 में मिल रहा है। इंडियन रूपीस में अगर बात करे तो ये फोन करीब 16,000 के आस पास मिलेगा। बट ये फोन का indian price मात्र 15,990 रखा गया है और इस फोन में 3 years का update आपको मिलेगा।