About-Us

About-Us

न्यूजगुल्लक क्या है?

Newsgullak एक हिन्दी न्यूज ब्लॉगिंग वेबसाइट है। इस वेबसाईट पर आपको ताज़ा जानकारी प्राप्त होगी। इसमे रोजाना आपको तरह तरह के डेली न्यूज अपडेटस आपको प्राप्त कराई जाएगी। हमारी साइट को पब्लिक से अब तक बहोत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। रोजाना मैं आपको  विभिन्न ताज़ा खबरों से अपडेट कराने का अथक प्रयास करता हु। मुझे जानकारी इक्क्ठी  करना बहोत अच्छा लगता है। और उस जानकारी को लोगों तक पहोचाने में भी बहोत अच्छा लगता है।  मैंने B.A मैं ग्रेजुएट किया है।   और इस न्यूजगुल्लक वेबसाईट पर आपको टेक न्यूज, ऑटो न्यूज, जीवन परिचय, एंटेरटेन्मेंट न्यूज, हिन्दी कहानिया, और लेटेस्ट photos डेली उपलब्ध कराई जाएगी। इन सभी ताज़ा न्यूज को मै डेली रिसर्च कर के और अच्छी तरह से खोजबीन कर के ही लिखने का प्रयास करता हू। और मैं अपने पाठकों के इच्छानुसार ही जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिस करता हु। हमारे न्यूज गुल्लक ब्लॉग ने लोगों को नई नई और ताज़ा जानकारी उपलबद्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है।  मैं अथक प्रयास करता हु, की जो लोग भी मेरे न्यूजगुल्लक वेबसाईट पर विज़िट करते है। उनको  वो सारी जानकारी प्राप्त हो सके,जो जानकारी वह खोंज रहे है।  जिसके बारे में वह जानना चाहते है।  वो सब हमारे वेबसाईट पर मिल जाए, मैं पूरी कोशिस करूंगा की वह नीरास हो कर नहीं जाए, मेरे इस न्यूजगुल्लक वेबसाईट पर आने के बाद, मैं अथक प्रयास करूंगा दोस्तों।

आपने अब तक मेरे न्यूज गुल्लक वेबसाईट के बारे में जाना जिसमे आपको बताया गया है।  की क्या क्या ताज़ा जानकारी आपको मिलेगी, मेरे इस वेबसाईट पर लेकिन अब हम थोड़ा पीछे जाते है।  की कैसे न्यूजगुल्लक वेबसाईट बनी, और क्यू बनी कब बनी, और मैने न्यूज की ही वेबसाईट क्यू बनाई, इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे जानने को मिलेगा?

हैलो दोस्तों मेरा नाम किशन लाल कश्यप है।  और मैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर सिटी से 15 किलोमीटर अंदर मल्हनी bazar  के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हु। मैं Allahabad से th. harinarayan singh degree college Kanpur university से B.A में ग्रेजुयेशन किया है।  मैंने छोटे मोटे बहोत से काम किया है।  और अभी भी मै काम कर रहा हु। एक कपड़े के दुकान पर काम करता हु। और मैं कपड़े के दुकान पर काम करने के साथ साथ ब्लॉगिंग भी करता हु।  और मेरे वेबसाईट का नाम न्यूजगुल्लक है। इसमे मैं आपको ताज़ा जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिस करता हु। ताकि आपको आज के समय में जल्द से जल्द कोई न्यूज आए तो मैं आप तक पहोचा सकु, और आपको इस Newsgullak वेबसाईट पर ताज़ा  जानकारी सबसे पहेले मिले ताकि आप अपडेट रहे डेली।

kishan lal kashyap is the founder of newsgullak website
kishan lal kashyap is the founder of newsgullak website

Kishan Lal Kashyap Details 

Full Information
Real Name किशन लाल कश्यप
Age 14/3/1996
Father’s Name मदन लाल कश्यप
Mother’s Name कलावती देवी
Brother’s Name कन्हैया,मोहन
Religion Hindu
contect no. 8756708999
facebook  link add

 

क्यू मैंने न्यूज ब्लॉग बनाया कैसे शुरुआत हुई ब्लॉगिंग की ?

देखिए दोस्तों जिसको भी लिखने पढ़ने का सौक होता है। तो ज़्यादतर ऐसे लोगों को जब ब्लॉगिंग के बारे पता चल जाता है।  तो वह तुरंत उस चीज को करने लग जाते है। ज्यादा  कुछ सोचे समझे बिना, वह करने बैठ जाते है। और वह internet को समझते है,जानते है, इंटरनेट की पावर को जानते है। मैं भी उन्मे से एक था। दोस्तों

ब्लॉगिंग के बारे में मुझे कैसे पता चला ?

दोस्तों मैं एक कपड़े के दुकान पर काम करता हु, करीब 2016  से मैं यंहा पर काम कर रहा हु, इस कपड़े के  दुकान पर तरह तरह के ग्राहक आते जाते रहेते है। पर एक दिन संतोस नाम का एक ग्राहक आया उसकी age करीब 45 के आस पास रही होगी,तो मैं उसको कपड़ा दिखा रहा था,तो बातों बातों में उसने मेरा नाम पुछा और पूछने लगा तुम कितने तक पढे लिखे हो,तो मैंने  बताया की मैंने B.A में ग्रेजुएशन किया हैं।  तो उसने कहा की तुमने ग्रेजुएशन कर रखा है।  और कपड़े की दुकान पर काम कर रहे हो, और पूछने लगा की तुम्हें कितना पैसा मिलता है।  तो मैंने बोला अरे सर छोड़िए आप कपड़ा देखिए,तो वह बोले बताओ तो तुम की तुम्हें कितना पैसा मिलता है, हर महीने,तो मैंने बता दिया की 7000 रुपये मिलते है।  मुझे हर महीने तो वह बोले की  सिर्फ 7000 हजार रुपये महीने पर क्यू अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो बताओ तो मैंने बोला तो सर बताइए मै क्या करू यही काम मुझे ठीक लगा, और मुझे पैसे की जरूरत भी है, तो मैं कर रहा हु घर की जिम्मेदारी है।  मेरे ऊपर सर तो क्या करे,तो वह बोले की मैं तुम्हें कोई काम बताऊ तो क्या तुम करोगे,तो मैं शांत खड़ा था,तो वह बोले अरे  कुछ बोलोगे तो मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, तो मैंने भी बोल दिया ठीक है।  तो  सर आप बताइए पूरी कोशिस करूंगा करने की जो काम आप बताएंगे।  तब उन्होंने ब्लॉगिंग के बारे में बताया की तुम अपने काम से थोड़ा सा टाइम निकाल के इसको करो इसके बारे में यूट्यूब पर विडिओ मिल जाएगी, ओके और गूगल पर सर्च कर के थोड़ा बहुत जानकारी वहा से ले लेना, ओके और अपने मोबाईल फोन से करो धीरे धीरे तुम्हें पता चल जाएगा।  जब तुम करोगे तब और जब तक तुम्हारे पास ब्लॉगिंग से पैसे नहीं आने लगते, तब तक तुम यही पर काम करो, और अपना खर्च  यहा से मैनेज करो ठीक है। इतना बोल के वह कपड़ा लिए और चले गए।  तो मैंने इसके बारे में बहोत सोचा पर मुझे बिलिव भी नहीं हो रहा था। की ऐसा भी कुछ होता है। पर मैंने इंटरनेट पर सर्च कर के इसके बारे में खूब पढा,और इसके बारे जानने की कोशिस किया।

तो दोस्तों मुझे भी ब्लॉगिंग के बारे में जब पता चला, तो मैंने भी इसको करने के बारे में बहोत सोचा। पर ब्लॉगिंग करने के लिए टाइम ही मैनेज नहीं कर पा रहा था। या यू कहे की टाइम ही नहीं मिल रहा था,  पर मैं थोड़ा बहुत कंटेन्ट  लिख कर के किसी तरह से पब्लिश कर देता था। पर दोस्तों मुझे सिर्फ ब्लॉगिंग के बारे में पता चला था। पर ब्लॉगिंग किया कैसे जाता है, इसके बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं था मुझे,जब भी थोड़ा सा टाइम मुझे मिलता था।  तो मैं यूट्यूब पर गूगल पर सर्च करके देखता और पढ़ता  रहेता था। पर  मेरे पास इतने पैसे भी नहीं थे, की होस्टिंग खरीद सकु। पर मैंने दिन रात काम करके कुछ पैसे जूटा के होस्टिंग ले लिया,पर ज्यादा कुछ मालूम तो था, नहीं ब्लॉगिंग के बारे में तो बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सब कुछ सेटअप करने में बहोत प्रॉब्लेम हुआ। और एक बात दोस्तों संतोस सर तो मुझे साल 2017 के लास्ट मे मिले थे और ये सब बताए थे, ब्लॉगिंग के बारे में बताए थे, पर उस टाइम मेरे पास पैसे नहीं थे, तो मैंने पहेले थोडा  बहोत जानकारी लेके इंटरनेट से की कितना पैसा लगेगा, ब्लॉगिंग में ये सब जानकारी लेके जैसे ही सोचे की अब ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है।  की तभी लॉकडॉउन लग जाता है।  और सारे सोच विचार पर पानी फिर जाता है।  जितना पैसा मैंने जुटाया था।  वो सब खर्च हो जाते है, पर एक बात का बहोत फायदा मिला,  की पैसे तो ब्लॉगिंग के लिए जुटाया थे,  मैंने पर लॉकडाउन जब लगा तो उस पैसे से बहोत मदद मिला, असल में उस टाइम पर किसी से भी उधार पैसे भी नहीं माग सकते थे,और अगर पैसे  मांगते भी तो भी कोई नहीं देता। तो मैंने लॉकडाउन में खूब ब्लॉगिंग के बारे में जाना समझा, और यूट्यूब पर खूब विडिओ देखा ब्लॉगिंग से रिलेटेड और मुझे लॉकडाउन में टाइम मिल गया।  ब्लॉगिंग के बारे में जानने और समझने का  बहोत अछे से और फिर मैंने पैसे जुटाने शुरू किए, और मैंने करीब साल 2024 में मैंने ब्लॉगिंग की शुरुआत किया। पर पहेले मैंने सोचा की क्यू नया फ्री वाले प्लेटफॉर्म पर काम किया जाए,  गूगल के ब्लोगर प्लेटफॉर्म पर फिर इसके बारे में भी खूब सर्च किए की किसपे काम करे फ्री वाले प्लेटफॉर्म पर या पैसा लगाके होस्टिंगएर प्लेटफॉर्म पर किसपे पैसे जल्दी आएंगे।  और ज्यादा आएंगे और दिक्कत भी नहीं होगी ज्यादा यही सब जानकारी लेने के बाद  मैंने होस्टिंगर पर पैसे लगाए, और होस्टिंग खरीद ली 52,00 रुपए लगे थे।

क्यू मैंने न्यूज ब्लॉग ही चुना?

तो दोस्तों जब मैंने इन्टरनेट पर इसके बारे में पढ़ा और समझा और यूट्यूब पर विडिओस देखा और जाना की नॉर्मल ब्लॉग मैं ट्रैफिक बहोत देर से आता है।  और बहोत टाइम लगता है, नॉर्मल ब्लॉग बनाने मे कंटेन्ट फाइन्ड करने में बहोत दिक्कत होता है। जबकि न्यूज ब्लॉग में कम टाइम में अच्छा ट्रैफिक मिलने लगता है,और कंटेन्ट फाइन्ड करने मे भी ज्यादा दिक्कत नहीं होता है, और ऐडसेंस अप्रूवल भी जल्दी मिल जाता है।  यही सब जानने के बाद ही मैंने न्यूज ब्लॉग बनाया। और मैंने जल्दी जल्दी आर्टिकल पोस्ट किए 1 महीने में 50 आर्टिकल मैंने पोस्ट कर दिए, और ऐडसेंस के लिए अप्लाई भी कर दिया।   और बहोत खुस हो गया, की  गजब मैंने आर्टिकल लिखना सिख लिया और ऐडसेंस के लिए अप्लाई भी कर दिया, अब तो रजा पैसे आएंगे, पर ऐडसेंस रिजेक्ट हो गया।  और में नीरास हो गया की ये क्या हो गया मैं डिमोटीवेट हो गया।  जब मेरा ऐडसेंस रिजेक्ट हुआ, तो मैंने 10 दिन तक एक भी आर्टिकल पोस्ट नहीं किया। फिर मैंने जानकारी लिया की ऐसा क्यू हुआ, मेरा ऐडसेंस क्यू रिजेक्ट हुआ। क्या गलती किया मैंने तब पता चला की लो वैल्यू कंटेन्ट की वजह से मैंने कंटेन्ट सही से नहीं लिखा था। और फिर मैंने सर पोस्ट डिलीट कर दिया। और फिर से लिखना सुरू किया करीब 2 महीने बित गए मार्च में मैंने फिर से अप्लाई किया ऐडसेंस के लिए पर फिर से रिजेक्ट हो गया, फिर मै निरास हो गया की क्यूँ नहीं हों रहा है, क्या गलती मैं कर रहा हु कोई तो दिक्कत है।  मेरे आर्टिकल में तब मैंने फिर जानकारी लिया तो बहोत से दिक्कत मिले मुझे की AMP का इसु, और लो वैल्यू कंटेन्ट है,और कोड सही से फिट नहीं है,और वेबसाईट का डिसाईन सही नहीं है,ये सारी दिककते मिली और गजब की बात तो तब हो गयी जब अपना वेबसाईट का डिजाइन सही कर रहा था।  तो गलती से रीसेट हो जाता है, और सारा पोस्ट सारा पेज सब कुछ डिलीट हो गया।  और मुझे पता भी नहीं चला। पर रात में मैंने जब अपना वेबसाईट खोला तो कुछ था, ही नहीं मेरे न्यूजगुल्लक वेबसाईट पर सब कुछ डिलीट हो गया था। तब मुझे पता चला तो, अब क्या करे फिर से मैंने सब पेजेस बनाए, और सब कुछ सेटअप किया। और अब मै कपड़े की दुकान काम भी करता हु।  और ब्लॉगिंग भी करता हु। पर दोस्तों अभी भी मेरा ऐडसेंस अप्रूव नहीं हुआ है।  मै पूरी कोशिस कर रहा हु, की मुझे अप्रूवल मिल जाए, और मेरा आर्टिकल लोगों को पसंद आए।  धन्यवाद