Gold Price Today,7 May 2024 सोने मे 230 रुपये की बढ़त,700 रुपये चढ़ी चांदी

74 / 100

Gold Price Today,7 May 2024: ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों से  घरेलू मार्केट में सोने चांदी के भाव में बढत  दर्ज कि गई।  साथ ही निकट भविष्य में सोने चांदी के भाव में मजबूती बनी रह सकती है। 

Gold Price Today,7 May 2024:ग्लोबल मार्केटस मे कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल  के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपए की बढत  के साथ 72,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह  जानकारी दी। 

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

घरेलू मार्केट में ₹700 रुपए चढ़ी चांदी

चांदी की कीमत भी ₹700 रुपये  की उछाल के साथ 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (Commodities ) सौमिल  गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेत लेते हुए, दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट ) 72,250 रुपये  प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जो  पिछले बंद भाव से 230 रुपए अधिक है।  ग्लोबल मार्केट कॉमेक्स (कमोडिटी मार्केट) में हाजिर सोना 2,312 डॉलर प्रति औसत पर कारोबार कर रहा था।  जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर की बढ़त है।  सोने  ने सकारात्मक रूख  के साथ कारोबार फिर से शुरू किया।  क्योंकि शुक्रवार को उम्मीद से कमजोर अमेरिकी जॉब मार्केट की रिपोर्ट ने  अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर में कटौती की संभावना को बढ़ा दिया है। गांधी ने कहा कि यह अमेरिकी डॉलर के लिए नकारात्मक हो गया, और सोने की कीमत को 2,300 डॉलर के स्तर से ऊपर चढ़ने में मदद मिली है। 

ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े चांदी के रेट

चांदी भी बढ़त के साथ 27,05 डॉलर प्रति औसत पर बोली गई।  पिछले सत्र में यह 26,55 डॉलर प्रति औसत पर बंद हुई थी।  इस बीच  मल्टी कमोडिटी  एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में सोना 657 रुपए उछलकर 71,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।  सबसे अधिक कारोबार वाला जून  अनुबंध शाम 6:40 बजे 71,447 रुपए प्रति 10 ग्राम की के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट भी 1,623  रुपए बढ़कर 82,666 रुपये  प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। 

निकट भविष्य में 70,000-72,500 रुपए के बीच रह सकता है सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज और करेंसी  के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतिन द्विवेदी ने कहा, कि निकट भविष्य में सोने के 70,000 से  72,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने का अनुमान है। 

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading