Google Pixel 8A Smartphone 2024 : गूगल का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8A Smartphone 2024 भारत में दस्तक दे दिया है। यह फोन 9 खास फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है। जो इसे सबसे अलग और सबसे खास बनाता है। फोन में AI समेत कई फीचर्स हमें मिल रहे हैं। साथ में 7 साल का सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिया जा रहा है। गूगल कंपनी की तरफ से बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन आ गया है। और यह 2024 का खास समार्टफोन है।
Google Pixel 8A Smartphone 2024 Specifictions
गूगल का नया स्मार्टफोन Google Pixel 8A Smartphone 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक इन्नोवेटिव फीचर्स वाला किफायती स्मार्टफोन साबित होगा। जो 120Hz OLED SCREEN और Tensor G3 चिपसेट के साथ मिलने वाला है। और इसमें Dual 64MP कैमरा सेटअप के साथ AI फीचर्स देखने को मिल रहा है। और यह 2024 का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन होने वाला है। चलिए इसके Specifictions के बारे में और बारीकी से जानते हैं। विस्तार से नीचे आप टेबल में देख सकते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
Google Pixel 8A Smartphone में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.1 इंच OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में HDR सपोर्ट के साथ 1400 nits ब्राइटनेस और इमर्सिव विजुअल दिए गए हैं। और यह स्मार्टफोन साल 2024 का सबसे खास स्मार्टफोन है। जो लोग नया आईफोन या कुछ भी फोन लेने के बारे में सोच रहे थे। तो आप इस गूगल का स्मार्टफोन ले सकते हैं। बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल रहा है।
Google Pixel 8A Camera
Google Pixel 8A Smartphone में 64 MP का मेंन सेंसर है। सेल्फी के लिए 13 MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा और 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। वीडियो कैप्चर के लिए, Google Pixel 8A Smartphone में टाइम लेप्स, स्लो मोशन, और स्मूथ, सिनेमैटिक फुटेज के लिए कई स्थिरीकरण मोड के साथ 60 fps तक 4K रिकॉर्डिंग का भी इसमें फीचर्स दिया जा रहा है।
Google Pixel 8A RAM & Storage
Google Pixel 8A Smartphone की अगर RAM और Storage की बात की जाए, तो इसमें 8GB RAM मिल रहा है। ताकि आराम से यूजर्स स्मार्टफोन को चला सकें। बिना किसी परेशानी के। और इसमें 128 GB का बड़ा Storage भी दिया जा रहा है। और यह स्मार्टफोन बहुत ही खास है।
Google Pixel 8A Battery
Google Pixel 8A Smartphone में 4492 mAH की बैटरी मिल रही है। और कंपनी का दावा है, कि यह स्मार्टफोन एक सिंगल चार्जिंग में 24 घंटे तक चलेगा। बिना किसी परेशानी के, और इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 18W का वायरलेस चार्जिंग दी जा रही है। यही सब चीज इस स्मार्टफोन को सबसे खास बनाती है।
Google Pixel 8A Chipset & Security
Google Pixel 8A Smartphone में गूगल का कस्टम Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। और आपको बता दे की, यह चिपसेट फ्लैगशिप Pixel 8 मॉडल में पाया जाता है। इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं।Google Pixel 8A Smartphone में टाइटन M2 सिक्योरिटी Chip दी गई है। यह एंटी-फिशिंग सिक्योरिटी के साथ आ रहा है। इसमें Google One की ओर से वीपीएन दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फेस अनलॉक या अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से अनलॉक कर पाएंगे।
Google Pixel 8A Launching Date & Price In India
और आपको बता दें, Google Pixel 8A Smartphone अब भारत में लॉन्च हो चुका है। 7 मई 2024 को 9:30 से इसकी सेलिंग स्टार्ट हो चुकी है। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे। जबकि इस स्मार्टफोन की बिक्री 14 मई 2024 की सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी। Google Pixel 8A Smartphone में 128 GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपए होगी। जबकि 256 GB वेरिएंट की कीमत ₹59,999 रुपये होने वाली है। और अगर डॉलर में बात करें, तो इसकी कीमत करीब $500 होने वाली है। और यह 2024 का बहुत ही खास स्मार्टफोन है। जिसमें AI का फीचर्स भी देखने को मिल रहा है। मई के महीने में यह सबसे अच्छा स्मार्टफोन लांच गूगल की तरफ से किया जा रहा है। और अगर आप लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप फ्लिपकार्ट पर प्री ऑर्डर कर सकते हैं। धन्यवाद
हेलो दोस्तों अगर आपको इस लेख से जानकारी मिल गई है। तो कृपया आप इस पोस्ट को शेयर करें, अपने दोस्तों में सबको बताएं कि गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। और इसका फ्री-आर्डर चल रहा है। तो कृपया इस जानकारी को लोगों तक पहुंचाएं। और हमारे newsgullak.com वेबसाइट पर visit करें। ताकि आपको रोजाना नई-नई जानकारी प्राप्त होती रहें। धन्यवाद