iQOO Pad 2 Tablet जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है और यह गेमिंग टैबलेट के रूप में जाना जाएगा

81 / 100

iQOO Pad 2 Tablet

iQOO Pad 2 टैबलेट बहोत ही जल्द भारत में लॉन्च होगा। और यह एक गेमिंग टैबलेट के रूप में जाना जा सकता है। इसमे एंड्रॉइड v14 पर काम करेगा और इसमे मीडियाटेक डाईमेनसन 9300 SoC पर काम करेगा। 11,500 mAH की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। जो गेम लवर्स के लिए बहोत अच्छा है चलिए जानते है, विस्तार से।

iQOO Pad 2  स्पेसिफिकेशन 

साल 2024 में iQOO Pad 2 लॉन्च होने जा रहा है। ऐसे में इसके बारे में कौन नहीं जानना चाहेगा इस टैबलेट में एंड्रॉयड v14 पर काम करेगा। और अगर इसके RAM और Storage की बात करे तो 8 GB RAM और 256 GB का स्टोरेज मिल रहा है। इसमे 16 MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। और 13 MP का डुअल कैमरा दिआ जा रहा है। इस टैबलेट को पाकर उजर्स बहोत खुस होने वाले है। क्यों की कंपनी गेम लवर्स को ध्यान में रखते हुए इसको जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Category Specifications
General Android v14
No Fingerprint Sensor
Display 12.1 inch, LCD Screen
1968 x 2800 pixels
284 ppi
HDR10, 600nits
144 Hz Refresh Rate
Camera 13 MP + 8 MP Dual Rear Camera
4K @ 30 fps UHD Video Recording
16 MP Front Camera
Technical Mediatek Dimensity 9300 Chipset
3.25 GHz, Octa Core Processor
8 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity No 4G
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C
Battery 11500 mAh Battery
50W Fast Charging
5W Reverse Charging
Extra No FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack
Not Water Proof

 

iQOO Pad 2 Display

iQOO Pad 2 Tablet
iQOO Pad 2 में 12.1 इंच का और 284 PPI और LCD स्क्रीन मिल रहा है। जिसका 1968 x 2800 pixels का डिस्प्ले  रेजलूशन और 144 Hz रिफ्रेश रेट होता है। इसके साथ डिस्प्ले में HDR10 , 600nits मिलता है। जो की बहोत ही अच्छा डिस्प्ले माना जाएगा।

iQOO Pad 2 Camera

iQOO Pad 2 Tablet
iQOO Pad 2 में 13 MP + 8 MP Dual Rear Camera सेटअप के साथ इसमे 16 MP का Front Camera मिल रहा है। और इसके साथ ही 4K @ 30 fps UHD Video Recording करने के लिए मिल रहा है।

iQOO Pad 2 RAM & Storage

 

iQOO Pad 2 को चलाने के लिए हम सभी लोगों RAM & Storage  की जरूरत तो होगी ही । तो इस पैड में 8 GB RAM और 256 GB का storage मिल रहा है।

iQOO Pad 2 Battery 

इस पैड में आप सभी को बड़ी बैटरी मिल रही है। ताकि आप सभी इसको बहोत अच्छे से चला सके ज्यादा देर तक इसमे आपको 11500 mAh Battery मिल रहा है। और फास्ट चार्जिंग के लिए आप सभी को 50W Fast Charging और 5W Reverse Charging भी दिया जा रहा है।

iQOO Pad 2 Price & Launch Date in India

iQOO Pad 2 की कीमत भारत में मात्र 34,990 रुपये में मिल जाएगी। और इंडिया में इसकी लौंचीनग डेट करीब MAY 2024 में लॉन्च हो सकता है। और आप सब इस पैड को अपने करीबी शॉप पर और online स्टोर पर जाकर खरीद सकते है।


हैलो दोस्तों अगर आपको ए पोस्ट अछि लागि हो और आपको इस पोस्ट से जानकारी मिली हो तो इसको शेयर करे और मेरे newsgullak.com वेबसाईट पर विज़िट करे धन्यवाद

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version