Narendra Modi Biography In Hindi

75 / 100

Narendra Modi Biography In Hindi

नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ है। और यह बहोत ही ऑनेस्ट एक भारतीय राजनीतिज्ञ है। जानिये इनके शिक्षा, जन्मस्थान, जीवनसाथी, career, networth, पुरुस्कार, और राजनीतिक दल के बारे में और भी बहोत कुछ आगे।

विवरण नारेंद्र दामोदरदास मोदी
नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी
जन्म 17 सितंबर, 1950
जन्म स्थान वडनगर, मेहसाणा (गुजरात)
राशि चिन्ह कन्या
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता का नाम स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता का नाम श्रीमती हीराबेन दामोदरदास मोदी
भाई-बहन सोमा मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी
जीवनसाथी का नाम श्रीमती जशोदाबेन मोदी
शिक्षा एसएससी – 1967 एसएससी बोर्ड, गुजरात से; राजनीति विज्ञान में बीए दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से एक दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम; पीजी एमए – 1983 गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद (चुनाव आयोग के समक्ष हलफनामे के अनुसार)
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
पेशा राजनेता
भारत के प्रधान मंत्री 26 मई, 2014 से
पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह
पसंदीदा नेता मोहनदास करमचंद गांधी, स्वामी विवेकानंद
Narendra Modi Biography In Hindi
Narendra Modi Biography In Hindi

नरेंद्रमोदी प्रारम्भिक जीवन

नरेंद्र मोदी जी का जन्म सन 17 सितंबर 1950 में गुजरात के मेहसाड़ा जिले के वडनगर में हुआ था।और इनकी माध्यमिक शिक्षा वडनगर में ही पूरी हुई है। और इनके पिता जी का नाम स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद्र मोदी है। जो एक गुजराती व्यापारी है। और यह मोदी जी के बचपन के समय में वडनगर रेलवेस्टेसन पर चाय की दुकान लगाते थे। और मोदी जी भी अपने पिता का चाय कि दुकान में हाथ बटाया करते थे। और इनकी माता जी नाम हिराबेंन मोदी है। और मोदी जी की स्वर्गीय माता जी 100 साल की उम्र तक जीवित थी। और मोदी जी भी उनका बहोत ख्याल रखते थे। इनकी माता जी पढ़ी लिखी नहीं थी। मोदी जी के कुल मोदी जी को मिलाकर के टोटल 6 भाई 1 बहन है। और इनके सभी भाइयों का नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है

कहा जाता है मोदी जी की 18 साल के उम्र में ही शादी हो गई थी। और इनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी है। मोदी जी कुछ समय तक अपनी पत्नी के रहे बाद में किसी कारणवस अपनी पत्नी से अलग हो गए।

नरेंद्र मोदी जी शिक्षा

नरेंद्र मोदी जी ने 1978 में दिल्ली विशवविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीतिक विज्ञान में कला स्नातक B.A की डिग्री प्राप्त की है। और 1983 में मोदी जी ने गुजरात विश्वविध्याल से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स M.A की डिग्री ली है पर इनके दोनों डिग्री को लेकर विवाद है।

नरेंद्र मोदी जी Career

नरेंद्र मोदी जी जब 8 साल के थे तभी इनको आरएसएस के बारे में पता चला था तो ये आरएसएस से बहोत प्रभावित हुए। और इन्होंने इसकी स्थानीय शाखाओ से प्रसिक्षण सत्र में भाग लेना सुरू कर दिया। और प्रसिक्षण के दौरान इनकी मुलाकात लक्ष्मणराव इनामदार से हुई। जिन्होंने मोदी जी को आरएसएस में बालष्वेमसेवक के रूप में शामिल किया। और इनके राजनीतिक गुरु भी बन गए।

मोदी जी ने राजनीति में आने से पहले दो साल तक उत्तरी और उत्तरी पूर्वी भारत में खूब यात्रए किया है। उन्होंने यात्रा के दौरान बहोत से आश्रमों में रहे और उनके बारे खूब जांनकारी ली। जब वह वडनगर लौटे तो वह अपने चाचा के साथ रहने लगे,और वहा पर इनके चाचा जो है गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम में इनकी कैंटीन थी और वही मोदी जी अपने चाचा के कैंटीन में काम करने लगे।

राजनीतिक career

मोदी जी 1978 में आरएसएस के संभाग प्रचारक क्षेत्रीय आयोजक बने और सूरत और वडोदरा में गतिविधियों की देखरेख की और वह 1979 में वह दिल्ली में आरएसएस की लिए काम करने चले गए।

और मोदी जी 2001 से लेकर 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे और बाद में

मोदी जी 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतित्व वाले राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गडबन्छन एनडीए के भारी जीत के बाद मोदी जी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के पीएम के रूप में सपथ ग्राहण किया।

नरेंद्र मोदी networth 

पीएम नरेंद्र मोदी का नेटवर्थ 2022 में PMO office द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार मोदी जी के पास 2.23 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। PMO की जांच से ये जानकारी सामने आई एक खास बात मोदी जी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। मोदी जी के पास कोई वाहन नहीं है। और इनका कही भी कोई इनवेस्टमेंट नहीं है। नहीं कोई Bond,stocks ,mf कोई भी निवेश नहीं है । मोदी जी का मार्च 2022 में एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई थी की इनके पास 1. 73 लाख की चार अंगूठी है और सेविंग्स की बात करे तो पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेसनल सेविंग सर्टिफिकेट है और इनके पास Life Insurance Policy है। 1,89,305 इतने रुपये की पालिसी है।

नरेंद्र मोदी पुरुस्कार 
पुरस्कार देश/संगठन वर्ष टिप्पणी
सियोल शांति पुरस्कार दक्षिण कोरिया 2018 पुरस्कार समिति ने मोदी सिद्धांत और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत दुनिया भर के देशों के साथ एक सक्रिय विदेश नीति के माध्यम से क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए उनके योगदान को श्रेय दिया
शहर की कुंजी ह्यूस्टन , टेक्सास , संयुक्त राज्य अमेरिका 2019 टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में, मोदी को मेयर सिल्वेस्टर टर्नर द्वारा ह्यूस्टन शहर की चाबी भेंट की गई
वैश्विक गोलकीपर पुरस्कार बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन 2019 स्वच्छ भारत मिशन और उनके नेतृत्व में भारत ने सुरक्षित स्वच्छता प्रदान करने में जो प्रगति की है, उसे मान्यता देते हुए यह पुरस्कार दिया गया
वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स 2021 यह पुरस्कार वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के भविष्य के प्रति नेतृत्व की प्रतिबद्धता और ऊर्जा पहुंच, सामर्थ्य और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए समाधान और नीतियों की पेशकश को मान्यता देता है
वर्ष का एशियाई द स्ट्रेट्स टाइम्स 2014 एशियन ऑफ द ईयर पुरस्कार ऐसे व्यक्ति या लोगों को मान्यता देता है जिन्होंने घर पर या व्यापक क्षेत्र में जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसे सिंगापुर के मीडिया हाउस द स्ट्रेट्स टाइम्स द्वारा प्रतिवर्ष प्रस्तुत किया जाता है
चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड संयुक्त राष्ट्र 2018 संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और पर्यावरणीय कार्रवाई पर सहयोग के नए क्षेत्रों के समर्थन में अग्रणी कार्य करके उनके नीति नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया
एबाकल पुरस्कार पलाउ 2023 एबक
Narendra Modi Biography In Hindi
Narendra Modi Biography In Hindi
नरेंद्र मोदी पुस्तक लिस्ट
  • एग्जाम वॉरियर्स
  • साक्षी भाव
  • ए जर्नी: पोईम्स बाई नरेंद्र मोदी
  • कंविनिएन्ट एक्शन
  • ज्योति पुंज
  • सोशल हार्मोनि
  • प्रेमतीर्थ
  • संघर्स में गुजराती

FAQ

Q. मोदी जी का पूरा नाम क्या है? 

मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है।

Q. मोदी जी के पिता का नाम क्या है?
मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद्र मोदी है।
Q. मोदी जी के भाई और बहनों का क्या नाम है?

इनके सभी भाइयों का नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है

 

हैलो दोस्तों अगर आपको ए पोस्ट अछि लागि हो और आपको इस पोस्ट से जानकारी मिली हो तो इसको शेयर करे और मेरे newsgullak.com वेबसाईट पर विज़िट करे धन्यवाद

 

 

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading