नरेंद्रमोदी प्रारम्भिक जीवन
नरेंद्र मोदी जी का जन्म सन 17 सितंबर 1950 में गुजरात के मेहसाड़ा जिले के वडनगर में हुआ था।और इनकी माध्यमिक शिक्षा वडनगर में ही पूरी हुई है। और इनके पिता जी का नाम स्वर्गीय दामोदरदास मूलचंद्र मोदी है। जो एक गुजराती व्यापारी है। और यह मोदी जी के बचपन के समय में वडनगर रेलवेस्टेसन पर चाय की दुकान लगाते थे। और मोदी जी भी अपने पिता का चाय कि दुकान में हाथ बटाया करते थे। और इनकी माता जी नाम हिराबेंन मोदी है। और मोदी जी की स्वर्गीय माता जी 100 साल की उम्र तक जीवित थी। और मोदी जी भी उनका बहोत ख्याल रखते थे। इनकी माता जी पढ़ी लिखी नहीं थी। मोदी जी के कुल मोदी जी को मिलाकर के टोटल 6 भाई 1 बहन है। और इनके सभी भाइयों का नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी है
कहा जाता है मोदी जी की 18 साल के उम्र में ही शादी हो गई थी। और इनकी पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी है। मोदी जी कुछ समय तक अपनी पत्नी के रहे बाद में किसी कारणवस अपनी पत्नी से अलग हो गए।
नरेंद्र मोदी जी शिक्षा
नरेंद्र मोदी जी ने 1978 में दिल्ली विशवविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से राजनीतिक विज्ञान में कला स्नातक B.A की डिग्री प्राप्त की है। और 1983 में मोदी जी ने गुजरात विश्वविध्याल से राजनीतिक विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स M.A की डिग्री ली है पर इनके दोनों डिग्री को लेकर विवाद है।
नरेंद्र मोदी जी Career
नरेंद्र मोदी जी जब 8 साल के थे तभी इनको आरएसएस के बारे में पता चला था तो ये आरएसएस से बहोत प्रभावित हुए। और इन्होंने इसकी स्थानीय शाखाओ से प्रसिक्षण सत्र में भाग लेना सुरू कर दिया। और प्रसिक्षण के दौरान इनकी मुलाकात लक्ष्मणराव इनामदार से हुई। जिन्होंने मोदी जी को आरएसएस में बालष्वेमसेवक के रूप में शामिल किया। और इनके राजनीतिक गुरु भी बन गए।
मोदी जी ने राजनीति में आने से पहले दो साल तक उत्तरी और उत्तरी पूर्वी भारत में खूब यात्रए किया है। उन्होंने यात्रा के दौरान बहोत से आश्रमों में रहे और उनके बारे खूब जांनकारी ली। जब वह वडनगर लौटे तो वह अपने चाचा के साथ रहने लगे,और वहा पर इनके चाचा जो है गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम में इनकी कैंटीन थी और वही मोदी जी अपने चाचा के कैंटीन में काम करने लगे।
राजनीतिक career
मोदी जी 1978 में आरएसएस के संभाग प्रचारक क्षेत्रीय आयोजक बने और सूरत और वडोदरा में गतिविधियों की देखरेख की और वह 1979 में वह दिल्ली में आरएसएस की लिए काम करने चले गए।
और मोदी जी 2001 से लेकर 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे और बाद में
मोदी जी 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतित्व वाले राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गडबन्छन एनडीए के भारी जीत के बाद मोदी जी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री के पीएम के रूप में सपथ ग्राहण किया।
नरेंद्र मोदी networth
पीएम नरेंद्र मोदी का नेटवर्थ 2022 में PMO office द्वारा जारी किए गए एक रिपोर्ट के अनुसार मोदी जी के पास 2.23 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। PMO की जांच से ये जानकारी सामने आई एक खास बात मोदी जी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। मोदी जी के पास कोई वाहन नहीं है। और इनका कही भी कोई इनवेस्टमेंट नहीं है। नहीं कोई Bond,stocks ,mf कोई भी निवेश नहीं है । मोदी जी का मार्च 2022 में एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आई थी की इनके पास 1. 73 लाख की चार अंगूठी है और सेविंग्स की बात करे तो पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेसनल सेविंग सर्टिफिकेट है और इनके पास Life Insurance Policy है। 1,89,305 इतने रुपये की पालिसी है।
नरेंद्र मोदी पुरुस्कार