PM WANI Wi Fi Scheme : PM Modi की इस स्कीम से कही भी कभी भी चलाए फास्ट इंटरनेट

72 / 100

PM WANI Wi Fi Scheme : PM मोदी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए PM-WANI स्कीम की घोषणा की थी।  इस स्कीम के जरिए लोगों को सस्ते में इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है।  इस स्कीम की खास बात यह है।  कि आप पूरे भारत में कहीं भी कभी भी इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकते हैं। 

PM WANI Wi-Fi स्कीम 

इंटरनेट आजकल हमारी जरूरत बन गई है।  ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बैंकिंग आदि  के लिए हमें इंटरनेट पर निर्भर रहना पड़ता है।  टेलीकॉम कंपनियों द्वारा सस्ते  ब्रॉडबैंड और इंटरनेट डाटा की वजह से इंटरनेट का एक्सेस अब सभी लोगों तक आसानी से पहुंच रहा है।  हालांकि, अभी भी कई ऐसे लोग हैं।  जो टेलीकॉम कंपनियों के इंटरनेट डाटा प्लान को अफोर्ड  नहीं कर पाते हैं।  ऐसे लोगों के लिए पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में (PM-WANI प्राइम मिनिस्टर वाई-फाई Access Network Interface) लॉन्च किया था।  इस स्कीम  के जरिए लोगों को सस्ते में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध  कराया जा रहा है।  आईए जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से। 

2 लाख हॉट-स्पॉट तैयार हो चुका है

PM मोदी में डिजिटल इंडिया मिशन की घोषणा की थी। इसी के तहत दूरसंचार विभाग और C-DOT ने मिलकर पूरे देश के करीब 2 लाख 1,99,896 पब्लिक Wi-Fi हॉटस्पॉट तैयार कर लिए हैं।  इन पब्लिक वाई-फाई के जरिए या पूरे भारत में कहीं भी कभी भी इंटरनेट को एक्सेस कर पाएंगे। PM WANI स्कीम के तहत PDO यानी पब्लिक डाटा ऑफिस आपको रेलवे स्टेशन, बैंक, पोस्ट ऑफिस, किराने की  दुकान, स्कूल लाइब्रेरी, आदि जैसे  पब्लिक प्लेस में मिलता है।  यहां के वाई-फाई के लिए आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट यूज  कर सकेंगे। इसके लिए आपको किसी सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। 

INTERNET यूज करने का तरीका 

PM WANI के जरिए इंटरनेट यूज  करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में डाटा पीएम वाणी ऐप इंस्टॉल करना होगा।  इस ऐप के लिए आप अपने आसपास के पब्लिक वाई-फाई POD ऑफिस से कनेक्ट हो सकेंगे। एप  में आपको डाटा यूज  करने के लिए रिचार्ज करना होगा।  इसके लिए आपको ₹6 से 99 रुपए के प्लान ऑफर किए जाते हैं। 

99 रुपए में 100 जीबी डाटा मिलेगा 

इसके लिए ₹6 के प्लान में आपको 1 दिन के लिए 1GB डाटा ऑफर किया जाता है।  वही ₹9 के प्लान में 2GB डेटा  2 दिन के लिए मिलता है।  वही 18 रुपए के 5gb डाटा ऑफर  किया जाता है।  जिसकी वैलिडिटी 3 दिनों की है।  इसके अलावा 25 रुपए के प्लान में 20 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है।  और इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की है।  पब्लिक वाई-फाई के 49 रुपये  वाले प्लान में 40 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। और इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है।  वही 99 रुपए वाले प्लान में आपको 100 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है, इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। 

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version