Post Office Scheme : लॉंग टर्म निवेश के लिए post office की ये स्कीम आपको बना देगी करोड़पति,पैसा डूबने का का कोई चांस नहीं

76 / 100

Post Office Scheme :अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए  किसी स्कीम में पैसा निवेश करना चाहते हैं।  और उस स्कीम से मोटा पैसा भी जोड़ना चाहते हैं।  तो पोस्ट ऑफिस की ओर रुख कीजिए।  यहां आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ का ऑप्शन मिल सकता है।  यह स्कीम आपको  15 साल बाद मेच्योर  होती है। और आप इसे 5-5  साल के ब्लॉक्स  में एक्सीडेंट भी करवा सकते हैं। पीएफ में आप अधिकतम 1.5 रुपए सलाना जमा कर सकते है।  यानी 12,500 रुपए अगर आप इस रकम को लगातार लंबे समय तक जमा करें।  तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से खुद को आप करोड़पति भी बना सकते हैं।  चलिए जानते हैं, विस्तार से इस स्कीम के बारे में। 

इस स्कीम से कैसे बनेंगे करोड़पति चलीये जानते है?

मौजूदा समय में पीएफ पर 7.1 फिसीदी  का ब्याज मिल रहा है।  साथ ही इस स्कीम का एक फायदा यह भी है। कि इसमें जमा होने वाला पैसा पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है।  मतलब इसे EEE कैटेगरी में रखा जाता है।  अगर आप इस स्कीम में लगातार 25 सालों तक निवेश जारी रखें तो खुद को बहुत आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। 25 सालों तक निवेश  जारी रखने के लिए, इसे 5-5  साल के ब्लॉक में कम से कम दो बार एक्सडेंट करना होगा। 

लघु बचत योजनाब्याज दरकार्यकालनिवेश पर कर कटौती?कर योग्य ब्याज
डाकघर बचत खाता4.0%वहनहींहाँ
डाकघर आवर्ती जमा6.7%5 सालनहींहाँ
डाकघर मासिक आय योजना7.4%5 सालनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (1 वर्ष)6.9%1 वर्षनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (2 वर्ष)7.0%2 सालनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (3 वर्ष)7.1%3 वर्षनहींहाँ
डाकघर सावधि जमा (5 वर्ष)7.5%5 सालहाँहाँ
Kisan Vikas Patra (KVP)7.5%30 महीने का लॉक-इननहींहाँ
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)7.1%पन्द्रह सालहाँनहीं
Sukanya Samriddhi Yojana8.2%21 सालहाँनहीं
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र7.7%5 सालहाँनहीं
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना8.2%5 सालहाँहाँ

 

चलिए जानते हैं कैलकुलेशन के माध्यम से समझने की

अगर आप इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं।  तो इसे लगातार 25 सालों तक जमा करते हैं।  तो 25 साल में आप करोड़पति होंगे, कैलकुलेशन से समझे की  कैसे पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखे।  तो 25 सालों में आप 37,50,000 का निवेश करेंगे। तो  7.1 फीसदी  ब्याज दर के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 65,58,015 मिलेंगे। इस तरह आपका निवेश और उस पर मिलने वाली ब्याज की रकम को मिलाकर 25 सालों बाद आपको कुल रकम  1,03,08,015 रुपए मिलेंगे। 

अगर आपकी सैलरी 65-70 हजार  है, तो आप 1.5 लाख सलाना निवेश करके आप अच्छा खासा रकम बना सकते हैं?

अगर आप यह सोच रहे हैं।  कि निवेश के लिए 1.5 लाख रुपए सालाना आखिर कैसे निकालेंगे।  तो आज के समय में यह कोई बड़ी बात नहीं है, फाइनेंशियल रूल  यह कहता है।  कि हर व्यक्ति को अपनी आय का कम से कम 20 फीसदी  बचाकर निवेश करना चाहिए।  अगर आप 65-70 हजार  महीने भी कमाते हैं।  तो यह बड़ी बात नहीं 65-70 हजार रुपये  का 20 फीसदी  पर 13,000 रुपये  हुआ।  और आपको महीने में सिर्फ 12,500 ही बचाने हैं।  ऐसे में आप आसानी से यह निवेश कर सकते हैं।  और अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक एक करोड़ तक का फंड जोड़ सकते हैं।  गारंटीड  रिटर्न वाले स्कीम होने के कारण इसमें आपका पैसा डूबने का कोई चांस नहीं है। और आप इस स्कीम में बहुत ही आसानी से पैसा जुटा के निवेश कर सकते हैं। और आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। 

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading