बस 8,499 रुपये में 50MP कैमरा और 5000mAH बैटरी वाला सस्ता Realme Narzo N63 लॉन्च,जाने कीमत और फीचर्स

80 / 100

Realme Narzo N63:रियलमी ने अपनी नारजो  सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।  रियलमी नारजो  n63 एक बजट  स्मार्टफोन है। और यह कंपनी के रियलमी c63 का रिब्रानडेड  वर्जन लगता है।  रियलमी  के इस लेटेस्ट फोन में 90 हट्ज  डिस्प्ले 5000mAH बैटरी और 50 एमपी कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। रियलमी नारजो  N63 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से चलिए जानते हैं। 

Realme Narzo N63 स्पेसिफिकेशंस

General

  • Launch Date: June 10, 2024 (Expected)
  • Operating System: Android v14 with Realme UI
  • Chipset: Unisoc T612
  • CPU: Octa-core (1.8 GHz, Dual-core Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa-core Cortex A55)
  • Architecture: 64-bit
  • Fabrication: 12 nm
  • Graphics: Mali-G57
  • RAM: 4 GB LPDDR4X
  • Internal Memory: 64 GB (expandable up to 2 TB)
  • Display: 6.74 inches IPS LCD with HD+ resolution (720×1600 px), 90 Hz refresh rate, 20:9 aspect ratio, and 85.53% screen-to-body ratio
  • Dimensions: 167.26 mm x 76.67 mm x 7.74 mm, 189 grams weight
  • Colors: Leather Blue, Twilight Purple
  • Waterproof: Splash-proof, IP54
  • Ruggedness: Dust-proof

Camera

  • Rear Camera: 50 MP f/1.8 (Dual setup)
  • Front Camera: 8 MP f/2.0
  • Camera Features: Autofocus, LED Flash, Digital Zoom, HDR, Face detection, Touch to focus

Battery

  • Capacity: 5000 mAh
  • Standby Time: Up to 912 hours (2G)
  • Quick Charging: Super VOOC, 45W

Network & Connectivity

  • SIM Slots: Dual Nano SIM (GSM+GSM)
  • Network Support: 4G (India), 3G, 2G
  • VoLTE: Supported
  • Wi-Fi: 802.11 a/b/g/n/ac (Wi-Fi 5), 5GHz
  • Bluetooth: v5.0
  • GPS: A-GPS
  • USB Type-C: Yes

Multimedia

  • Loudspeaker: Yes
  • Audio Jack: 3.5mm

Sensors

  • Fingerprint Sensor: Side-mounted
  • Other Sensors: Accelerometer

रियलमी नारजो  n63 आईपी 54 रेटिंग के साथ आता है।  और डस्ट  व वाटर रेजिडेंस है।  इस फोन में Air Grestures, Mini Capsules 2.0, Dynamic Button जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  फोन में  6.74 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।  जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्ज  और पिक ब्राइटनेस 560 निट्स है। इस  फोन में डिस्प्ले पर रेन वाटर स्मार्ट टच और वॉटर ड्रॉप नोच मिलती है।  स्मार्टफोन में UnisoC  T612 प्रोसेसर दिया गया है।  ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali G57 GPU मिलता है। 

रियलमी का यह स्मार्टफोन 4GB रैम  के साथ मिलता है।  फोन में रैम  को 4GB तक  एक्सपेंड किया जा सकता है।  इस फोन में 64GB व 128 बीबी इनबिल्डर स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्रायमरी का रियर  कैमरा दिया गया है।  और सेल्फी के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8  मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। 

रियलमी नारजो  N63 को पावर देने के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है।  जो 45 वॉट SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।  हैंडसेट में अल्ट्रा बुम  स्पीकर्स मिलते हैं।  फोन का वजन 189 ग्राम मोटाई  7.74 MM है। 

Realme Narzo N63 प्राइस इन इंडिया

रियलमी नारजो  n63 के 4GB रैम व  64gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है।  वही 4GB रैम व  128 जीबी स्टोरेज बेरिंयंट को देश में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।  फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर 10 जून से अमेजॉन इंडिया और रियलमी के ई स्टोर पर शुरू किया जाएगा। 

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी कूपन के जरिए नारजो N 63 की खरीद पर एक कूपन डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।  फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 899 की कीमत वाला रियलमी बड्स वॉयरलैस 2 NEO हेडसेट मुक्त ऑफर कर रही है।

 

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version