Small Savings Schemes Interest Rates : आप भी इस इन 13 सरकारी स्कीम में पैसा डाले रिटर्न मिलगा दोगुना

71 / 100

Small Savings Schemes Interest Rates : स्मॉल सेविंग स्कीम यानी लघु बचत योजनाएं, लोगों में बचत को बढ़ावा देने के लिए इन सेविंग स्कीम को शुरू किया गया है।  इन्हें सरकारी बचत योजनाएं या  पोस्ट ऑफिस स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।  यह योजनाएं सरकार समर्थित होती है।  इसलिए इनमे  जोखिम नहीं के बराबर होता है।  आमतौर पर इन योजनाओं में एफडी से अधिक ब्याज मिल जाता है।  सरकार द्वारा हर तीन  महीने के लिए इन  योजनाओं के लिए ब्याज दर तय की जाती है।  इनमें से अधिकतर स्कीम्स में निवेशकों को टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते है। 

सबसे ज्यादा ब्याज कहां मिल रहा है?

13 स्मॉल सेविंग्स स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि अकाउंट मिल रहा है।  इस स्कीम में 8.2 फीसदी  ब्याज मिल रहा है।  सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में भी ब्याज दर 8.2 फीसदी  है।  वही सबसे कम ब्याज पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में 4 फीसदी  मिल रहा है।  नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, में ब्याज दर 7.7 फीसदी  है। इसके बाद महिला सम्मान सेविंग  सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और 5 ईयर टीडी  तीनों में 7.5 फीसदी  ब्याज दर मिल रही है।  मंथली इनकम अकाउंट में ब्याज दर 7.4 फीसदी  है।  इसके बाद 3 ईयर टीडी और पीपीएफ स्कीम में 7.1 फ़ीसदी ब्याज दर मिल रही है।  2- ईयर टीडी  में 7 फ़ीसदी ब्याज मिल रहा है।  1 -ईयर टीडी  में ब्याज दर 6.9 फीसदी मिलता  है।  वही 5- ईयर आरडी  में ब्याज दर 6.7 फीसदी  है।  सबसे कम ब्याज पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4- फीसदी मिल रहा  है। 

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4%
1-ईयर टीडी 6.9%
2-ईयर टीडी 7%
3-ईयर टीडी 7.1%
5-ईयर टीडी 7.5%
5-ईयर आरडी स्कीम 6.7%
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2%
मंथली इनकम अकाउंट 7.4%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 7.7%
पीपीएफ स्कीम 7.1%
किसान विकास पत्र 7.5%
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 7.5%
सुकन्या समृद्धि अकाउंट 8.2%

रखे ध्यान महंगाई का

निवेशको को अपने निवेश में महंगाई का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। उसी  निवेश विकल्प में पैसा लगाए, जहां रिटर्न महंगाई दर से अधिक हो, अगर महंगाई दर या उससे कम रिटर्न वाले निवेश विकल्प में आपका पैसा लगा है, तो समय के साथ आपकी निवेश की गई रकम की वैल्यू कम होती चली जाएगी।  इस बात का हमेशा आप लोग ध्यान रखें, और कहीं भी पैसा लगाने से पहले एक बार जांच पड़ताल जरूर कर ले।  की किस स्कीम में कितना ब्याज रिटर्न मिल रहा है।  ताकि आपको आने वाले भविष्य में इसका फायदा मिल सके।  नहीं तो इधर-उधर आप परेशान होंगे, और बेफिजूल के चीजों में आप पैसा निवेश करेंगे।  इससे आपको कोई फायदा नहीं मिलेगा।  और आने वाले समय में और महंगाई बढ़ती चली जाएगी, तो उससे आपको रिटर्न ज्यादा नहीं मिलेगा।  तो आपको परेशानी भी हो सकती है। 

इसी तरह का पोस्ट और लेख पढ़ने के लिए हमारे newsgullak  वेबसाइट पर विजिट  करें और नई-नई स्कीम्स और नई-नई जानकारी के बारे में जानने के लिए हमसे बने रहे, और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।  धन्यवाद

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version