Tax Saving Schemes : EEE कैटेगरी के इस स्कीम से टैक्स 3 तरह से बचा पाएंगे,जानिए इस स्कीम के फायदे और नुकसान के बारे मे

75 / 100

Tax Saving Schemes: EEE कैटिगरी के अंदर आने वाले स्कीम  में 3  तरह से टैक्स की बचत की जाती है।  आपको बता दे की  हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है।  इसके अलावा हर साल हासिल होने वाले ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है।  और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि भी पूरी तरह सेब टैक्स फ्री होती है। क्या आपको पता था, इस स्कीम मे इन्वेस्टमेंट, इंटरेस्ट, रिटर्न और मैच्योरिटी तीनों में टैक्स की बचत होती है।  आपको यह मालूम होना चाहिए, कि अगर आप इन स्कीम्स  में निवेश करते है, तो आपको अच्छा रिटर्न मिलने के साथ-साथ टैक्स मे भी  भरपूर छूट दिया जाता है।  

सुकन्या समृद्धि योजना, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और एम्पलाई प्रोविडेंट प्लान EEE श्रेणी में आने वाली बचत योजनाएं हैं।  

इन स्कीम्स में से आप अगर किसी भी स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको साल भर में जमा कराई गई, राशि पर भी आपको  टैक्स छूट मिलती है।

इसमें निवेश किए गए पैसे पर भी मिले ब्याज पर कोई  टैक्स नहीं देना होता है।  और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि भी टैक्स फ्री दिया जाता है।आईए  इन स्क्रीन के बारे में आपको बताते हैं, विस्तार से। 

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम 

इस स्क्रीन से टैक्स की भी सेविंग की जा सकती है।  इसमें 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर सेक्शन  80c के तहत टैक्स मे भी छूट दिया जाता है।  और इन स्कीम्स ने पिछले 5 साल के दौरान औसतन 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। 

इस स्कीम का लॉक इन पीरियड सिर्फ 3 साल का होता है।  जो बाकी टैक्स सेविंग्स ऑप्शन से बहुत कम है।  आपको बता दे की  इक्विटी फंड की कैटेगरी में आने के कारण साल भर में 1लाख  रुपए तक के मुनाफे पर भी कोई  टैक्स नहीं लगाया जाता है।  

पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पीपीएफ अकाउंट में आप हर साल  कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं।  पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर सरकार 7.1% की दर से ब्याज दे रही है।  

यह EEE कैटेगरी की स्कीम है, और इसका मतलब है, कि इसमें हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर टैक्स नहीं लगाया जाता है।  ईस राशि पर हर साल हासिल होने वाला ब्याज और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि पूरी तरह से टैक्स  फ्री होती है। 

पीपीएफ प्रमुख जानकारी
ब्याज दर7.1% प्रति वर्ष
न्यूनतम निवेश राशि500 रुपये
अधिकतम निवेश राशि1.5 लाख रुपये सालाना
कार्यकालपन्द्रह साल
जोखिम प्रोफाइलगारंटीकृत, जोखिम-मुक्त रिटर्न प्रदान करता है
टैक्स लाभधारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक
सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम

सुकन्या समृद्धि खाते को मिनिमम 250 रुपये में खुलवाया जा सकता है।  और एक वृत्त वर्ष में मिनिमम जमा 250 रुपए और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि तय की गई है। 

इस योजना के तहत हर 10 साल से कम उम्र की बच्ची का खाता खुलवाया जा सकता है।  इनकम टैक्स कानून के सेक्सन 80c के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स मे भी छूट मिलता है। 

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी10 वर्ष से कम आयु की स्नातक
उद्देश्यबेटी का भविष्य सुरक्षित करना
लाभबेटी की उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाला खर्च के लिए बचत।
निवेश राशिन्यूनतम रु250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख लाख तक
वर्ष वर्तमान2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.india.gov.in/sukanya-samridkhi-yojna
इपीएफ स्कीम

अगर आप जॉब करते हैं, तो आप ईपीएफ स्कीम के जरिए अपना टैक्स  बचा सकते हैं। ईपीएफ  भी एक ऐसी योजना है, जो EEE श्रेणी के अंतर्गत में आती है। 

फिलहाल इस पर 8.25 फीसदी तक ब्याज दिया जाता है।  इस स्कीम में पैसे जोड़कर आप अपने रिटायरमेंट के बाद के समय को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते है। 

और इस योजना का फायदा आपको  तभी मिलेगा।  जब लगातार एक साल तक काम करते रहेंगे, और ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि के एक्टिव मेंबर भी होंगे। तभी आप इस स्कीम का फायदा ले पाएंगे। 

जिस महीने योगदान करना शुरू किया होअप्रैल 2023
ब्याज दर (प्रति वर्ष)8.25%
मासिक ब्याज दर8.25/12 = 0.687%
कर्मचारी का योगदान₹15,000 का 12% = ₹1,800
कम्पनी का योगदान₹1,800 (पेंशन में 8.33%, EPF में 3.67%)
EPF खाते में कम्पनी का वास्तविक योगदान₹15,000 का 3.67% = ₹550
EPF खाते में कुल मासिक योगदान₹1800 + ₹550 = ₹2350

 

 

हैलो दोस्तों अगर इस लेख से आपको जानकारी मिल गयी हो, तो कृपया इस लेख को शेयर करे ताकि, और लोग भी इस जानकारी को ले सके।  और ऐसे ही नई जानकारी के लिए, हमारे newsgullak.com वेबसाईट पर विजिट करते रहिए।  धन्यवाद

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading