Those 5 Schemes Of Modi Goverment : इन स्कीम से लोगों को मिल रहा फायदा जानिए इन 5 स्कीम के बारे में

73 / 100

Those 5 Schemes Of Modi Goverment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने आम लोगों के हित में कई येसी योजना चलाई थी। जिनका जमीन  पर असर भी देखने को मिल रहा है। युवाओं के लिए रोजगार का मसला हमेशा से अहम  रहा है।  मोदी सरकार ने इस दिशा में काफी काम किया है।  कई तरह की योजना चलाई गई है । जिससे  लोगों के जिंदगी मे कई सकारात्मक बदलाव आया है।  युवाओं और महिलाओं को रोजगार का अवसर मुहैया  कराने  के लिए,जमीन पर काफी काम किया गया है।  ताकि नौकरियों के साथ ही  स्वरोजगार के मौके भी सृजित हो सके। फिर वह चाहे नौकरी हो या फिर स्वरोजगार के लिए रियायती  दर पर लोन देने की सुविधा। 

 

मोदी सरकार द्वारा चलाए गए 5 अहम योजना 

1.प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

इस नए रोजगार सृजन के लिए नियुक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अप्रैल 2016 के प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना PMRPY शुरू की गई थी।  इस योजना से  हजारों लाखों की तादाद में लोगों को लाभ मिला था।  लाभार्थियों ने अपना रोजगार शुरू करने के साथ ही अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के नए अवसर सृजित  किए हैं। 

2.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने 20 जून  2020 को शुरू किया था। तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने की रणनीति  के तहत संकटग्रस्त लोगों के लिए आजीविका के अवसर सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के साथ गांव को संतृप्त  करना और आय सृजन  गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे पहले शामिल थे।  इसके लिए 50 हजार  करोड़  रुपए का बजट रखा गया था। 

3.राष्ट्रीय कैरियर सेवा परियोजना

नौकरी मिलान, कैरियर परामर्श, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास पाठ्यक्रम की जानकारी, इंटर्नशिप आदि जैसी विभिन्न प्रकार की करीयर  संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोजगार सेवा के परिवर्तन के लिए परियोजना की शुरुआत की गई थी।  इस परियोजना में तीन महत्वपूर्ण घटक शामिल है। – पहला NCA द्वार, दूसरा मॉडल कैरियर केंद्र, और रोजगार कार्यालय को आपस में जोड़ना।  

4.पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना DDU-GKY सितंबर 2014 से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM के तहत ग्रामीण गरीब युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम है।  इस  योजना की तहत 15 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के  ग्रामीण युवाओं को शामिल किया गया था। 

5.आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ABRY सामाजिक सुरक्षा लाभ और कोविड -19 महामारी के दौरान रोजगार के नुकसान की बहाली के साथ-साथ नए रोजगार सृजन  के लिए नियोक्ताओ   को प्रोत्साहित करने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज  3.0 के दूसरे के रूप में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था। 

 

Leave a Comment

Discover more from Newsgullak

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version