Those Doing SIP Should Learn These 7 Smart Tips : बहुत सारे SIP निवेशकों की शिकायत रहती है। की उसने SIP में निवेश किया। लेकिन मनचाहा रिटर्न नहीं मिला। अगर आप भी उन्मे शामिल है। तो कुछ बातों का ख्याल रखकर शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
देश में SIP करने वाले निवेशकों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। अगर आप भी SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते है। तो कुछ बातों का ख्याल रखकर निवेश पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। हम आपको वे 7 स्मार्ट टिप्स बता रहे है। जिनको फॉलो कर न सिर्फ आप एक बेहतर म्यूचुअल फंड का चुनाव कर पाएंगे,बल्कि अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न भी पा सकेंगे।
ये बाते भी जारूर जाने
- फ़ाइनेंशियल गोल फिक्स करे- SIP सुरू करने से पहेले, फ़ाइनेंशियल गोल फिक्स करे, फ़ाइनेंशियल लक्ष्य निर्धारित करना एक निवेशक के लिए उनकी यात्रा मे एक प्रेरक शक्ति के रूप मे कार्य करता है।
- सही फंड का चुनाव- जोखिम और वृतीय लक्ष्यों मे फिट बैठने वाले सही म्यूचुअल फंड चुनना काफी महत्वपूर्ण होता है। अलग-अलग फंडों मे जोखिम के अलग- अलग स्तर होते है। इसलिए सही फंड का चुनाव करना जरूरी है।
- ऑटो-डेबिट सुविधा का विकल्प चुने- अनुशासित निवेश के लिए, ऑटो डेबिट मोड का उपयोग करे जिसमे निर्धारित तिथि पर SIP राशि बैंक के खाते से काट ली जाती है।
- पुनर्सनतुलन करे- SIP शुरू करने के बाद भी बीच-बीच मे अपने पोर्टफोलियो को पुनर्सनतुलन करे। यह ज्यादा रिटर्न दिलाने मे मदद करेगा।
- भावनात्मक निवेश से बचे-बाजार की अस्थिरता और उतार-चढ़ाव में निवेशक भावना में बह कर फैसला ले लेते हैं। इसलिए भावनात्मक निवेश से बचना चाहिए। बाजार के माहौल की परवाह किए बिना निवेशीत रहना ज्यादा फायदेमंद है।
- SIP की राशि बढ़ाए-आय बढ़ाने के साथ SIP की रकम को बढ़ाएं, यह बड़ा फंड बनाने में मदद करता है, आगे चलकर के।